महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

0
410

महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना भद्रावती शहर में सामने आयी है। मृतक सविता मनोज नांदेकर 35 ने घर में कोई भी ना होने का फायदा उठाकर श्रीरामनगर के अपने रहते घ में 21 जन वरी मंगलवार को दोपहर 11 बजे के दरम्यान फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
सविता के पती ग्रामीण अस्पताल भद्रावती में कार्यरत होकर उसे एक बेटा और एक बेटी है। सविता अपने परिवार के साथ रहती थी। घटना के दिन पती अपनी छोटी बेटी को स्कूल लेकर गया था। जानकारी मिलते ही भद्रावती पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया व शव शवविच्छेदन के लिए भद्रावती के ग्रामीण अस्पताल में भेजा। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण पता नही चल पाया है। आगे की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here