चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील के पिंपळगांव में अजब घटना का विडीयों वायरल हो रहा है। जिस में अंत्यविधी के लिए सडक पर रखे महिला के पार्थीव शरीर के पास अचानक बंदर आया। बंदर ने पार्थीव के पास बैठ कर पहले तो महिला के गाल को चुमा और इसके बाद सर पर से पल्लु हटाकर चेहरे से चष्मा भी निकाला। चष्मा निकालकर बंदर चेहरे को अनोखे भाव से निहारता रहा। इसके बाद उठ कर दुर जाकर बैठ गया। वरोरा तहसील के पिपंळगांव में विजय मारोती धवने की माताअनुसया मारोती धवने की मृत्यु होने के बाद अंत्यविधी दरम्यान यह घटना होने की जानकारी है। इस घटना से गांव में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।