चंद्रपुर जिले के भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत ग्रेटा कंपनी के विरोध में विविध मांगो को लेकर विधा. सुधाकर अडबाले के नेतृत्व में आंदोलन शुरू है। वही 19 फरवरी को आवारी सिमेंट प्लाट तेलवासा रोड भद्रावती में विधा सुधाकर अडबाले की अध्यक्षता में निप्पॉन डेंड्रो संदर्भ दिशा निर्धारीत करने के दृष्टीकोन और आंदोलन करने के दृष्टीकोन से बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में वासुदेव ठाकरे, प्रविण सातपुते, अनुपखुटेमाटे, मधुकर सावनकर व अन्य 15 से 20 व्यक्ती उपस्थित थे। इस बैठक दरम्यान नमुद सभी ने भडकाउ भाषण देकर एकत्रीत लोगो के मन में रोष निर्माण कर गैरकानुनी भीड जमाकर शासन व ग्रेटा एनर्जी कंपनी विरोध में घोषणाबाजी कर सार्वजनीक शांतता भंग करने के साथ कंपनी व्दारा लगाए गए फलक की तोडफोड कर नुकसान करते हुए शासन विरोध में निषेधात्मक घोषणाबाजी कर निषेध दर्शाने वाले फलक बताकर कलम 37 (1)(3) महाराष्ट्र पुलिस कानुन का उल्लंघन किया है। जिस से उनके विरोध में कलम 189(2),124(4) भारतीय न्याय संहिता सह कलम 135 महाराष्ट्र पुलिस कानुन तहत भद्रावती पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 44/2025 में मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही नमूद आंदोलन कर्ताओं ने कंपनी के लैंड डेवलपमेंट का काम देखने वाले की कार रास्ते में रोक कर उन्हे अश्लिल गालीगलोच कर कार का काच फोड कर हातापाई कर मारपीट की है। कंपनी का काम शुरू करने संदर्भ धमकी दी। जिस की शिकायत के आधार पर विधा सुधाकर अडबाले के साथ नमूद व्यक्तीयों के विरोध में कलम 115(2),189(2),190,191(2), 296,351(2), 49, 127(2), 324(4) भारतीय न्याय संहिता तहत पुलिस स्टेशन भद्रावती में अपराध क्रमांक 45/2025 में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी वासुदेव मोहन ठाकरे और प्रविन नथ्थुजी सातपुते को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस व्दारा की जा रही है।