मनपा शौचालय में खतरे की घंटी

0
245

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के कार्य चंद्रपुर शहर महानगरपालिका शौचालय कर है। वही मनपा व्दारा पे एण्ड युज के फार्मुले पर गंज वार्ड और तिलक मैदान के शौचालय में 5 रूपए शुल्क भी वसुल किया जा रहा है। तिलक मैदान के मनपा शौचालय की छत बदहाल स्थिती में होकर किसी भी समय गिरने का संकेत देकर नागरिकों के लिएखतरे की घंटी बजा रहा है। शौचालय ठेकेदार व्दारा दर्जनों बार मनपा प्रशासन से सुधारणा मांग की गयी। लेकीन मनपा प्रशासन व्दारा बार बार अनदेखी करने का सत्य ही सामने आ रहा है। अब ऐसे में विभीन्न स्पर्धा से लेकर योजनाओं पर लाखो का खर्च मान्य होना और शौचालय की स्थिती बदहाल होना यह चंद्रपुर वासीयों का दुर्भाग्य ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here