चंद्रपुर के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल परिसर में बुधवार दोपहर आगजनी की घटना सामने आयी है। जिस में ठेकेदार शापुरजी पालोनजी एण्ड कंपनी के स्टोअर में आग लगी है। घटना की जानकारी मनपा अग्नीशमन दल को मिलते ही 2 अग्नीशमन ने पहुंचकर आग पर काबु पाने का प्रयास किया है। इस घटना में लाखो का नुकसान होकर कोई भी जीवीत हानी नही हुई है। आग का कारण अब तक स्पष्ट ना होकर मामले की जांच शुरू की गयी है।