अग्नि शस्त्र और जिंदा कारतूस के साथ ३ आरोपी गिरफ्तार

0
350

जिले में अवैध रूप से हथियार रखने वालो पर कार्यवाहीं के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन ने जारी किए है. २५ मार्च २०२५ को बल्लारपुर पुलिस स्टेशन के सपोनि मदन दिवटे डी बी दल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दरम्यान साईबाबा वार्ड बल्लारपुर में आरोपी अभी वाल्मीक २४ रा.दत्त नगर , विनीत नानाजी तावाड़े २४ रा. बापट नगर ओम भवन के पास , संकेत रविंद्र येसेकर २४ रा. राजनगर पठानपुरा के पास अग्नि शस्त्र होने की गुप्त जानकारी दल को मिली थी. पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर एक लोहे की बनावटी देसी कट्टा कीमत २० हजार, १ जिंदा कारतूस कीमत २ हजार ऐसा कुल २२ हजार का मुदेमाल जप्त किया है. आरोपियो के विरोध में बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में कलम ३,२५ भारतीय हथियार कानून १९५९ तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ राजुरा दीपक साखरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्याम गव्हाणे, सपोनि मदन दिवटे, परि. पोउपनि सौरभ , सुनील धांडे, सफो आनंद पर्चाके, पोहवा सुनील कमटकार, पुरषोत्तम चिकाटे, संतोष डण्डेवार, संतोष पंडित, सत्यवान कोटनाके और दल ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here