वनसडी वन क्षेत्र अंतर्गत निजामगोंदी के एक खेत के कुए में गिरे तेंदुए को वनकर्मचारीयों ने 6 घंटे के प्रयास के बाद सही सलामत निकालकर निसर्गमुक्त किया है। मध्य चांदा वन विभाग के वनसडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत निजामगोंदी नियत वन क्षेत्र सटकर होने वोल एक खेत के कुए में तेंदुआ गिरकर होने की जानकारी गस्त पर होने वाले वनसडी के वन कर्मचारीयों को मिली। जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी, क्षेत्र सहायक,वनरक्षक,वनमजुर मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे। रात का समय होने से तेंदुए को बाहर निकालनाखतरे का था। फिर भी 6 घंटे के कडे प्रयासो के बाद रात 1 बजे के दरम्यान तेंदुए को सिडी के आधार से बाहर निकाला गया। कुए के बाहर आते ही तेंदुआ जंगल की दिशा से भाग गया और सभी ने चैन की सांस ली।
यह रेस्क्यु मुहिम उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी एन जी केळवदकर, वनसडी क्षेत्र सहायक दिनेश चामलवार, कोरपना क्षेत्र सहायक एन आर धात्रक, वनरक्षक आर जी कुनघाटकर,करिश्मा पाचभाई, एस डी तांदुलकर,साई मेश्राम,निखिल गेडाम,डी जी मडावी, व्यंकटी जेल्लेवाड, एन आर गेडाम,अनिल कोल्हे और अन्य वनमजुर, फायर वाचर व ग्रामीणों ने सफलता से की है।