राजुरा शहर से ३ किमी दूर सुमठाना गांव के पास शुक्रवार २५ अप्रैल को सुबह रास्ते के पास एक युवक की लाश राहगीरों को दिखाई दी। मामले की जानकारी राजुरा पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही राजुरा पुलिस स्टेशन प्रभारी अनिकेत हिरड़े ने घटनास्थल को भेंट देकर जांच शुरू करने पर शव नीतेश किसन निमकर ३३ का होने का पता चला। शव की जांच करने पर नीतेश के सिर पर वार करने का दिखाई दिया। मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए परिवार से संपर्क किया गया। नीतेश के पिता किसन निमकर की शिकायत के आधार पर नंद किशोर चरण दास सोयाम को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत में २४ अप्रैल को नंद किशोर ने नीतेश को पार्टी के बहाने बुलाकर किसन की बहु के साथ आरोपी के संबंध होकर नीतेश की हत्या करने का बताया है। राजुरा पुलिस स्टेशन में आरोपी नंद किशोर सो याम के विरोध में कलम १०३(१) तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू, राजुरा पुलिस स्टेशन पुलिस अधिकारी अनिकेत हिरड़े, एसडीपीओ यादव के मार्गदर्शन में स्पोनी रमेश नानावरे, कैलाश आलम, योगेश्वर पीडूरकर, अनूप डांगे ने की है।