सुगंधीत तंबाकू की तस्करी करने वाला दाम्पत्य गिरफ्तार

0
170

25 अप्रैल 2025 को वरोरा पुलिस स्टेशन को अंतर्गत नंदोरी टोलनाका से बडे प्रमाण में प्रतिबंधीत सुगंधीत तंबाकू और पान मसालों की तस्करी होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर टोलनाका में नाकाबंदी कर एक लाल रंग की कार क्रमांक एमएच 35 बी 8982 को रोक कर जांच करने पर कार में महिला पुरूष को नाम पुछने पर मुकेश नगीन भाई कातरानी 46 और रानी मुकेश कातरानी 40रा. नेरी वार्ड दुर्गापुर बताया गया। वाहन की जांच करने पर महाराष्ट्र शासन के प्रतिबंधीत किए तंबाकू माजा, ईगल, शिशा, होला, हुक्का किमत 2 लाख 67 हजार 600 पाया गया। तंबाकू संदर्भ में पुछ ताछ करने पर यह तंबाकू रक्षा ठक्कर व आशिष ठक्कर रा. दुर्गापुर के पास लेकर जाने का बताया गाय। वरोरा पुलिस स्टेशन में चारो के विरोध में कलम 123, 223, 274, 275(3)(5) भारतीय न्याय संहिता सहकलम 30(2),26(2)(ए),3, 4, 59 अन्न व सुरक्षा मानके कानुन 2006 अंतर्गत नियम व नियमने 2011 तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में प्रती बंधीत सुगंधीत तंबाकू और अपराध में प्रयोग वाहन ऐसा कुल 9 लाख 67 हजार 600 का मुद्देमाल जप्त किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, सहा पुलिस अधिक्षक व एसडीपीओं नयोमी साठम के मार्गर्दशन में वरोरा पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक अजिंक्य तांबळे, पो उपनी दिपक ठाकरे, पोहवा दिलीप सुर, पोअ संदीप मुळे, विशाल राजुरकर ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here