तिरवंजा में मुरूम का अवैध उत्खनन

0
365

छोटा नागपुर के पास तिरवंजा के मुरूम खदान में अवैध उत्खनन हो रहा है। जिस में तस्करी करने वाले वाहनों को खुली छुट होकर जानकारी नुसार उपविभागीय दंडाधिकारी ने सोमवार को तस्करी का हायवा क्रमांक एमएच 34 एबी 8555 पकडा है। वही इसी वाहन की धरपकड पर चंद्रपुर तहसीलदार कार्यालय से संपर्क करने पर अधिकारी उपस्थित ना होकर उपस्थित कनिष्ठ अधिकारीयों ने मामले की जानकारी ना होने का बताया है। विशेष रूप से पकडा गया वाहन चंद्रपुर तहसील कार्यालय में खडा है। जिस से मामले को दबाने और जुर्माना कम करने के नियोजन के संकेत ही मिल रहे है। तिरवंजा मुरूम के अवैध उत्खनन और तस्करी में शाम, शिवा, प्रविण, सचिन की मुख्य भूमीका होकर अधिकारीयों से साठगाठ कर करोडो का मुरूम लुट कार्य चल रहा है। इस क्षेत्र में खदान की मोजणी करने पर करोडो के मुरूम तस्करी का बडा खुलासा तो हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here