३ तलवार के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
429

चंद्रपुर जिला अपराध शाखा दल रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी दरम्यान एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर वडगाव से आंबेडकर सभागृह मार्ग से आने वाले नागरिको में दहशत निर्माण कर रहा है. जानकारी मिलते ही अपराध शाखा दल ने आरोपी धीरज बबलू यादव को हिरासत में लेकर उसके पास से ३ धारधार हथियार तलवार कीमत ३ हजार जप्त की है. इस मामले में राहुल नामक आरोपी फरार बताया गया है. अपराध शाखा दल ने धीरज बबलू यादव ३२ रा. लखमापुर को रामनगर पुलिस की हिरासत में दिया है. रामनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी धीरज बबलू यादव के विरोध में अपराध क्रमांक ७७९/२०२५ में कलम ४ , २५ भारतीय हथियार कानून तहत मामला दर्ज किया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े के मार्गदर्शन में अपराध शाखा दल पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के नेतृत्व में पोउपनि बलराम झाडोकर, संतोष निभोरकर, सर्वेश बेलसरे, पोहवा जय सिंह, सचिन गुरनुले,संतोष येलपुलवार, नितीन रायपुरे, , दिनेश अराडे ने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here