प्यार के जाल में फंसाकर अल्पवयीन बालिका से लैंगीक अत्याचार

0
380

चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तहसील में अल्पवयीन बालिका पर लैंगीक अत्याचार का मामला सामने आया है। मामले में फिर्यादी बालिका वर्ष 2024 में 10 वी कक्षा में पढते समय बस से आना जाना करती थी। इसी दरम्यान आरोपी युगल मुंजनकर भी उसी बस में जाता था। आरोपी ने पिडीता से प्रेम का प्रस्ताव रख कर उसे बहला फुसला कर अपने प्यार में फंसाया। जन वरी 2025 में आरोपी ने पिडीता को बातचीत के लिए मोटरसायकल से गोंडपिपरी के फलके के हॉटेल में लेजाकर लैंगीक अत्याचार किया। वही इसी अत्याचार के विडीयों और फोटो वायरल करने की धमकी देकर सतत 8 माह से अत्याचार कर रहा था।
पिडीता ने मामले की जानकारी परिवार को देने पर सोमवार 29 सितंबर को गोंडपिपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गयी। शिकायत के आधार पर गोंडपिपरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपी युगल मुंजनकर पर अपराध क्रमांक 214/2025 में कलम 64(2) (1), एम, 65(1), 351(2) तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसडीपीओं सत्यदीप आमले, थानेदार रमेश हत्ती गोटे, पोउपनी मंगेश कराडे, वर्षा नैताम व्दारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here