बिजली गिरकर महिला की मौत

0
157

सोमवार को राजरा तहसील के कोहपरा में बिजली गरजने के साथ आयी बारीश में दोपहर 2 बजे के दरम्यान खेत में काम करने वाली ज्योत्सना प्रमोद कामनपल्लीवार पर बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है। वही मंदा कामनपल्लीवार, रा. कोहपरा, प्रमोद कामनपल्लीवार मंजुषा जिवतोडे रा. पंचाळा यह जख्मी हुई है। सोमवार को तीनों कोहपरा के खेत में मीर्ची की फसल लगा रहे थे। अचानक बिजली गरजने के साथ बरसात शुरू हो गयी। जिससे सभी काम करने वाले बारीश से बचनेके लिए पास के खेत की झोपडी में गए।
इसी दरम्यान झोपडी पर बिजली गिरी। इसमे ज्योत्सना कामनपल्लीवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। तो मंदा कामनपल्लीवार, प्रमोद कामनपल्लीवार व मंजूषा जिवतोडे जख्मी होकर जख्मीयो को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल राजुरा में प्राथमीक उपचार देकर चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया है। ज्योत्सना अपनी सांस और पति के साथ खेत में काम करने दरम्यान सांस और पति के सामने ही अपनी जान गवाई है। इस समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनिल उरकुडे, महामंत्री दिलीप गिरसावळे, दीपक झाडे, सचिन बलकी, राकेश बेतावार ने अस्पताल में भेट देकर मृतक के रिश्तेदारो को सांत्वना दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here