वेकोलि के दुर्गापुर क्षेत्र के बंद पड़े वाटर फ़िल्टर प्लांट के पास गड्डे में तैरने गए 12 वर्षीय बालक की मौत हुई है. मंगलवार दोपहर दरम्यान 3 बालक तैरने गए थे. इसी दरम्यान 2 बालक घर वापस आने और प्रेम वाघमारे वापस न आने पर ढूढना शुरू किया गया. फ़िल्टर प्लांट के पास प्रेम का शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दुर्गापुर वेकोलि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही उलगुलान संघटन के अध्यक्ष ने पहुंचकर मुवाबजे की मांग की. पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत कराने का प्रयास किया. वेकोलि अधिकारियो ने अंतिमसंस्कार के लिए 25 हजार की मदद कर मुवाबजे के लिए आला अधिकारियो से पत्र भेजने का आश्वाशन दिया है.