बालविकास प्रकल्प अधिकारी कार्यालय सिंदेवाही अंतर्गत मोहाडी सर्कल के अंगणवाडी सेविका, मदतनीस को मानसीक और आर्थीक परेशान करने वाली पर्यवेक्षिका प्रेमीला अरविंद हेमके केा तत्काल निलंबन करने की मांग की गयी है। साथ ही निलंबन होने तक हेमके का मोहाडी सर्कल का पर्यवेक्षीका प्रभार निकालने की मांग भी की है। 12 दिसंबर तक मांग पुरी ना होने पर 15 दिसंबर को सामूहीक आत्मदहन करने का इशारा सर्कल की अंगणवाडी सेविकाओं ने मुख्यकार्यकारी अधिकारी को दिए निवेदन से दिया है। अंणवाडी सेविका के इस चेतावणी से खलबली मंची है।