1 मई महाराष्ट्र दिन पर महाराष्ट्र राज्य सरकार ने जनता को 600 ब्रास से रेती देने का निर्णय लिया. वही चंद्रपुर जिले में मूल तहसील के आकापुर रेती घाट की रेती मूल के चीतेगांव डेपो से 3710 ब्रास रेती बिक्री के काम में 999 के दर पर 16 मई 2023 को श्रावणी इंटरप्राइजेस मिथिलेश चन्ने को ठेका भी दिया. लेकिन 3 से 17 जून 2023 तक 383 नागरिको को 3666 ब्रास रेती का रेकॉर्ड होकर आम जनता को लाभ नहीं मिला है. वैसे भी चीतेगांव डेपो पर सरकार के कांटाघर का नियम लापता होकर मूल तहसील का अहवाल तक जिला खनिकर्म तक नहीं पहुंच पाया है. इस रेती बिक्री का कनेक्शन चंद्रपुर शहर और मोरवा तक है. 20 दिन में सरकार के नियम से 3666 ब्रास का उत्खनन मानवी बल से असंभव सत्य है . वही आज भी रेती डेपो में आने के साथ जिले में सब्सिडी रेती का शिकार किया जा रहा है.