चंद्रपुर शहर में महिलाओ के गले से सोने के आभूषण चोरने वाले चैन स्नेचर को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमे 11 नवंबर 2023 को सुनीता कोकुलवार रा. बियानी नगर चंद्रपुर ने सुबह घर के आंगन में रंगोली डालते समय गले से 7 ग्राम की चैन कीमत 30 हजार स्नेचिंग की शिकायत दी थी. रामनगर पुलिस ने जाँच करने पर आरोपी मंगेश वसंता हिंगाने रा. गाडगेबाबा चौक चंद्रपुर को गिरफ्तार किया है.पूछताछ करने पर इससे पहले 12 अक्टूबर 2023 को दुर्गापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत सुबह 6.15 बजे सुमित्रानगर तुकुम के रोड से एक महिला के गले से 10 ग्राम के गोप चोरी करने की कबूली दी है. पुलिस ने आरोपी मंगेश से 65 हजार का मुदेमाल जप्त किया है. यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु , एसडीपीओ सुहिर नंदनवार के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक राजेश मुड़े, लता वाढीवे और रामनगर पुलिस दल ने की है.