जख्मी बाघ सुरक्षीत

0
664

14 नवंबर 2023 को चिमूर वनपरिक्षेत्र के खडसंगी नियत क्षेत्र के वाहन गांव में सुभाष दोडके के खेत में 2 बाघो की लढाई हुई थी। इस में एक बाघ की मृत्यु हुई और दुसरा बाघ जख्मी अवस्था में जंगल में चला गया था। इस जख्मी बाघ का पता लगाने के लिए वनसंरक्षण व क्षेत्र संचालक ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प व उपसंचालक बफर के आदेश से 15 और 16 नवंबर को खडसंगी बफर वनपरिक्षेत्र अधिकारी के साथ दल ने जख्मी बाघ की खोज मुहिम शुरू की। जिस में कक्ष क्रमांक 55 और 57 में 15 कैमरे लगाकर जख्मी बाघ का पता लगा है। टी 126 जख्मी बाघ के शरीर पर कुछ चोट आकर बाघ की स्थिती अच्छी होने की जानकारी वन विभाग व्दारा दि गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here