१८ नवंबर २०२३ को ताडोबा बिट ताडोबा रेंज के कंपार्टमेंट नंबर ८२ में लापता बाघिन का पता लगाने वन अधिकारियों ने जांच की हैं। जिस मे बाघिन के अवशेष १०० मीटर दायरे में बिखरे हुए थे। जिसे वन अधिकारियों द्वारा जमा किए गए। बाघिन की मौत नैसर्गिक कारणों से बाघिन की मौत होने का आकलन है। डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।३० नवंबर तक रिपोर्ट आने की संभावना है।