बाघिन के मिले अवशेष

0
203

१८ नवंबर २०२३ को ताडोबा बिट ताडोबा रेंज के कंपार्टमेंट नंबर ८२ में लापता बाघिन का पता लगाने वन अधिकारियों ने जांच की हैं। जिस मे बाघिन के अवशेष १०० मीटर दायरे में बिखरे हुए थे। जिसे वन अधिकारियों द्वारा जमा किए गए। बाघिन की मौत नैसर्गिक कारणों से बाघिन की मौत होने का आकलन है। डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।३० नवंबर तक रिपोर्ट आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here