चंद्रपुर शहर के बाबुपेठ टॉवर टेकडी परिसर में बाघ के हमले में 50 वर्षीय व्यक्ती की मौत होने की घटना सामने आयी है। बाबूपेठ में रहने वाला यह व्यक्ती बकरीयों के लिए चारा लाने जाने की जानकारी है। सुबह ही घर से निकलकर वापस ना आने पर परिवार वालों ने ढुंडने पर बाघ का शिकार बनकर मौत होने की घटना सामने आयी है। घटना की जानकारी वनविभाग अधिकारीयों और पुलिस को देने पर दोनो विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे है। पुलिस ने मौका पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। आगे की जांच शुरू है।