चंद्रपुर शहर में सौंदर्यीकरण व लायटींग की जगमगाहट से विकास साकार करने का दांवा किया गया है। जिस में चंद्रपुर शहर मनपा व्दारा 18 जन वरी 2022 को प्रियदर्शनी चौक से जनता कॉलेज चौक तक पथदिपक खंबो पर एलईडी सिरीज लायटींग लगाने का 9 लाख 98 हजार का ठेका निकाला गया। जिस में आधुनिक इलेक्ट्रिकल सर्विसेस चंद्रपुर ने 9 लाख 68 हजार में ठेका लेकर अप्रैल 2022 में कार्य शुरू कर 1 वर्ष तक रखरखाव करने का ठेका लिया। वर्तमान में इन पथदीपक खंबो से लायटींग लापता होकर शहर मनपा के विद्युत विभाग अभियंता विजय बोरीकर व्दारा लायटींग खराब होने और निकालने की कोई जानकारी ना होने का बताया है। वही बस स्टैंड समक्ष पालकमंत्री मुनगंटीवार के हाथो उद्धाटन की गयी लायटींग भी लापता है। ऐसे में मनपा की कार्यप्रणाली केवल पैसो की बर्बादी साबीत होती है।