चंद्रपूर जिले के चिमूर में निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें चिमूर तहसील प्रभाग १७ के भीसी में पारिवारिक विवाद होने पर पति ने अपनी पत्नी करुणा उर्फ शीतल की पत्थर से मारकर हत्या की है। पति रामा बाणकर ने हत्या कर शव को छुपाने का प्रयास किया । लेकिन पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी रामा बाणकर को गिरफ्तार किया है।करुणा उर्फ शीतल मृतक महिला का नाम होकर शीतल को २ और ७ वर्षीय छोटे दो बच्चे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।