चंद्रपुर जिले में बाघो की मौत का सिलसीला शुरू होकर सोमवार सुबह भी ऐसी एक घटना सामने आयी है। जिस में ब्रम्हपुरी डिवीजन के नागभीड वन परिक्षेत्र के किटाळी मेंढा में रेलवे की टक्कर से बाघ की मौत हुई है। इससे पुर्व भी नवंबर 2018 में बाघ के तीन शावकों की ट्रेन की टक्कर से मौत होने की घटना सामने आयी थी। घटना की जानकरी मिलते ही ब्रम्हपुरी डिवीजन और नागभीड वनपरिक्षेत्र के अधिकारीयों ने घटना स्थल को भेट दी है। इस घटना से वन्य जीव प्रेमीयों में नाराजी व्यक्त हो रही है। साथ ही जंगल मार्ग से रेलवे की गति कम रखने की वनविभाग की सुचना होकर इसका पालन ना होने का चित्र दिखाई दे रहा है।