गोवंश तस्करी में 15 लाख 50 हजार का मुद्देमाल जप्त

0
160

जिला पुलिस अधिक्षक व्दारा गोवंश तस्करी रोकने निर्देश दिए गए है। जिस में मुल पुलिस को गोवंश तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी। गुप्त जानकारी में गडचिरोली से मुल मार्ग पर पुलिस ने जाल बिछाया। 2 दिसंबर रात 11.30 दरम्यान ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 2614 आते हुए दिखाई देने से पुलिस ने वाहन रोक कर जांच की। इस में 35 गोवंश होने का दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी शेख जाखीर शेख मेहबूब,इरशाद उल्लाह खान, किस्मत उल्लाखान रा. मुर्तीजापुर जिला अकोला, मौसीन मोबीन अली रा. आकोट जिला अकोला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 15 लाख 50 हजार का मुद्देमाल जप्त कर मुल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक, अप्पर पुलिस अधिक्षक , उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में मुल पुलिस स्टेशन थानेदार आशिष बोरकर के नेतृत्व में मुल पुलिस दल ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here