चंद्रपुर शहर में घरफोडी का मामला सामने आया है। जिस में शहर के भीवापुर वार्ड में सोमवार रात को घरफोडी की गयी है। जिस में भीवापुर वार्ड निवासी कैलाश दुर्गे के घर में चोरी हुई है। मंगलवार सुबह कैलाश दुर्गे अपनी पत्नी और बच्चे को शाला में छोडने के लिए जा रहा था, तभी पिता के कमरे में लगा ताला टूटी अवस्था में दिखाई दिया। मामले की जानकारी महाकाली पुलिस चौकी में देने पर तत्काल शहर पुलिस स्टेशन के दल ने घटना स्थल को भेट देकर जांच शुरू की है। इस मामले में 20 तोले के लगभग गहने और कुछ नगद चोरी होने की जानकारी है। पुलिस ने श्वान दल के साथ घटनास्थल पर जांच की है। शहर पुलिस स्टेशन के पुलिल निरीक्षक राजपुत के नेतृत्व में आगे की जांच शुरू है।