घर में चोरी करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

0
320

चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में १३ नवंबर को घर में चोरी की शिकायत दी गयी थी. जिसमे निर्मला रविंद्र दानव रा. महाकाली वार्ड चंद्रपुर दिवाली की खरीदी करने बाजार में गयी थी. वापस आने पर घर का ताला तोड़कर घर की अलमारी से सोने के आभूषण और नगद ऐसा ५३ हजार की चोरी होने का पता चला. शिकायत के आधार पर एसडीपीओ नंदनवार, शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक राजपूत के मार्गदर्शन में डीबी दल सपोनि मंगेश भोगडे, पोउपनि शरीफ शेख ने मामले की जाँच करने पर अमन महेंद्र डोंगरे रा. महाकाली कॉलेरी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अमन से सोने के आभूषण कीमत ४० हजार ६०० का मुदेमाल जप्त किया गया है. यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ नंदनवार के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सतीशसिंह राजपूत, सपोनि मंगेश भोगडे , पोउपनि शरीफ शेख, सफ़ो विलास निकोडे, महेंद्र बेसरकर और दल ने की है. मामले की जाँच महेंद्र बेसरकर कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here