चंद्रपुर शहर पुलिस ने ७२ घंटो में घरफोड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. शहर के भिवापुर वार्ड के कैलाश दुर्गे के घर में ३ दिन पहले ५ दिसंबर को घरफोड़ी का मामला सामने आया था. इस घटना में २ लाख ४२ हजार का माल चोरी हुआ था. शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जाँच करने पर गुप्त जानकारी के आधार पर २३ वर्षीय अमोल उर्फ़ छोटा इलम आदेश इलमकर रा. समता नगर दुर्गापुर को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ करने पर अपराध की कबूली अमोल ने दी है. पुलिस ने अमोल से ३ लाख १० हजार का मुदेमाल जप्त किया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत , सपोनि मंगेश भोगडे, रमीज़ मुलानी, पोउपनि शरीफ शेख, पोउपनि संदीप बछिरे, विलास गेडाम, पोहवा विलास निकोडे, महेंद्र बेसरकर, संतोष पंडित, सचिन बोरकर, नीलेश मुड़े, भावना रामटेके, चेतन गजलवार, इमरान खान , संतोष कावड़े, दिलीप कुसराम , इरशाद शेख , रुपेश रणदिवे ने की है.