मोबाइल चोरी मामले में विधि संघर्ष बालक गिरफ्तार

0
360

६ दिसंबर को संताजी भवन भानपेठ वार्ड के पास प्रत्यूष सचिन मून रा.बगल खिड़की वार्ड ने शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. जिसमे ३ अज्ञात युवको ने मोपेड वाहन से आकर जबरजस्ती से मोबाइल फ़ोन छीना है. शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की. जिसमे एसडीपीओ सुधीर नंदनवार और शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आरोपियो का पता लगाकर डीबी दल के सपोनि मंगेश भोगडे, पोउपनि शरीफ शेख ने सीसी टीवी फुटेज और गुप्त जानकारी के आधार पर विधि संघर्ष बालक को हिरासत में लेकर मुदेमाल जप्त किया है. रेडमी मोबाइल कीमत ८ हजार और अपराध में प्रयोग मोपेड एम एच ३४ सीसी १४४७ कीमत ५० हजार ऐसा ५८ हजार का मुदेमाल जप्त किया है.
यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी,अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ सुधीर नंदनवार और शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत, सपोनि मंगेश भोगडे, पोउपनि शरीफ शेख सफ़ो विलास निकोडे, पोहवा महेंद्र बेसरकर, संतोष पंडित, सचिन बोरकर, नीलेश मुड़े, भावना रामटेके, नापोशी चेतन गजलवार, इमरान खान, दिलीप कुसराम, संतोष कावड़े, इरशाद शेख, रुपेश रणदिवे ने की है. मामले की जाँच पोउपनि शरीफ शेख कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here