एक साथ शराब पीकर छोटे से विवाद पर दोस्त की हत्या का मामला सामने आया है। जिसमे ब्रम्हपुरी तहसील के काहाली के पवन धोटे यह रवि सहारे के साथ खेत में काम करने गया था। शनिवार शाम को पवन ने अपने छोटे भाई पराग को आने मे देरी होने का फोन से बताया। वही पवन अपने दोस्त रवि के साथ शराब पीने गया। वहीं सुबह पवन का शव खेड़ मार्ग के पास मिलने की जानकारी पराग को मिली। मामले की जानकारी ब्रम्हपुरी पुलिस को मिलने पर जांच शुरू की गई। जिसमें रवि ने अपने दोस्त पवन की हत्या शराब पीकर विवाद में करने की कबूली पुलिस को दी है। पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया है।