जिले में शांतता व सुव्यवस्था रखने के लिए पुलिस अधिक्षक के निर्देश से पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार स्थानिक अपराध शाखा ने पो उपनी अतुल कावळे का दल तैयार कर 14 दिसंबर 2023 को मिली जानकारी के आधार पर गांधीभवन वार्ड राजुरा में आरोपी अहफाज अली नुरूद्दीन उम्र 26 रा. गांधीभवन वार्ड, राजुरा तह. राजुरा जिला चंद्रपुर को हिरासत में लेकर उससे 2 लोहे की तलवार किमत 4 हजार रूपए मयान किमत 200 रूपए ऐसे कुल 4 हजार 200 रूपए का मुद्देमाल जप्त किया गया। मामले में आरोपी अहफाज अली नुरूद्दीन के विरोध पुलिस स्टेशन राजुरा में कलम 4,25 भारतीय हत्यार कानुन तहत अपराध दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस स्टेशन राजुरा कर रही है।