चंद्रपुर जिले में बडे प्रमाण में अवैध कोल डेपो होकर इन डेपो पर खदान से चुराया गया कोयला पहुंच रहा है। जिस में राजुरा तहसील के राजुरा गडचांदूर मार्ग के अवैध कोल डेपो पर चंद्रपुर जिला खनिकर्म ने छापा मारा है। इस कारवाई में 40 टन कोयला बाजार किमत लगभग 3 लाख है। अधिकारीयों से संपर्क करने पर जांच शुरू होने का बताया गया है। यह कारवाई चंद्रपुर जिला खनिकर्म के संजय करडे, अमोल कडसकर, तलाठी सोहेल अंसारी ने की है। विशेष रूप से बल्लारपुर वेकोलि एरिया की खदानों से बडे प्रमाण में कोयला चोरी किया जाता है। जिस में 15 दिसंबर को महाजैनकों के वॉशरी ठेकेदार हिंद महामिनरल का एक वाहन एमएच 40 सीडी 5411 पकडा गया है। अब इस मामले में पुलिस की लापता कारवाई पर सवाल उभरने के साथ जिला खनिकर्म की कारवाई भी नाम मात्र होने की तस्वीर दिखाई दे रही है।