चंद्रपुर जिले में रेती घाटों पर बडे प्रमाण में अवैध उत्खनन होकर खुलेआम रेती तस्करी की जा रही है। ऐसे में गोंडपिपरी एसडीएम व्दारा कारवाई करने का मामला सामने आया है। गोंडपिपरी तहसील के विठ्ठलवाडा घाट पर पोकलैंड मशिन व्दारा अवैध उत्खनन होने की जानकारी गोेंडपिपरी तहसील के उपविभागीय दंडाधिकारी को मिली। इस जानकारी के आधार पर 18 दिसंबर 2023 को एसडीएम, उनका दल और गोंडपिपरी पुलिस निरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करने पर रेती घाट के पास पोकलैंड मशीन होने का दिखाई दिया। जिससे शाम 5 बजे के दरम्यान एसडीएम ने मशीन जप्त की है। यह मशीन राजुरा के अमजद खान की होने की जानकारी है।