जिले में एक के बाद एक बाघ की मृत्यु का सिलसीला रूकने का नाम नही ले रहा है। ऐसे में ब्रम्हपुरी वन विभाग ब्रम्हपुरी अंतर्गत आने वाले सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के डोंगरगांव बीट के मेंढा माल में और एक बाघ की मृत्यु का मामला सामने आया है। किसान कों सुबह के समय मेंंढा माल के गट क्रमांक 164 में खेत में बाघ मृतावस्था में दिखाई दिया है। इसकी जानकारी वनविभाग के अधिकारीयों को दि गयी। बाघ को बिजली का करंट लगकर बाघ की मृत्यु होने का घटना स्थल पर सामने आया है। बाघ की उम्र लगभग ढाई से तीन वर्ष होकर यह बाघ नर है। घटना स्थल पर मौका पंचनामा के समय वन्यजीव प्रेमी यश कायरकर स्वाब नेचर केअर फाउंडेशन, बंडू धोत्रे, एन टी सी ए प्रतिनिधी, विवेक करंबेकर, मानद वन्यजीव संरक्षक ब्रह्मपुरी, पंकज माकोडे, नेचर एनवोर्मेन्ट एँड वाईल्डलाईफ ऑर्गनायझेशन ब्रम्हपुरी उपस्थित थे। बाघ को शवविच्छेदन के लिए सिंदेवाही वन विभाग के लकडा डेपो में भेेजा गया है। शव विच्छेदन शव विच्छेदन डॉ. रविकांत खोब्रागडे, पशुवैद्यकीय अधिकारी ताडोबा, डॉ.शालिनी लोंढे पशुधन विकास अधिकारी शिंदेवाही, डॉ. सुरपाम पशुवैद्यकीय अधिकारी सिंदेवाही व्दारा कर आगे की जांच सहाय्यक उपवनसंरक्षक चोपडे, के मार्गदर्शन में विशाल सालकर वनपरिक्षेत्र अधिकारी सिंदेवाही कर रहे है।