चंद्रपुर जिले में रेती माफीया राज के हौसले अधिकारीयों के अभयदान से बढ चुके है। कुछ वर्ष पुर्व वन अधिकारीयों के हथीयार छिन कर हमला करने की घटना घटी थी। वही अब गोंडपिपरी तहसील के कुलथा रेती घाट पर रात 1 बजे के दरम्यान ग्रामीणों ने जेसीबी व पोकलैंड मशीन नदीघाट में डालने पर रोकने से गुंडे प्रवृत्ती के रेती तस्करों ने ग्रामीणों पर चाकू व लोहे के रॉड से जानलेवा हमला किया। हमले में सरपंच के साथ गांव की महिलाओं से मारपीट की। इस में तारडा के सरपंच तरूण गंगाराम उमरे, तमुस अध्यक्ष चंद्रशेखर सुधाकर लखमापुरे गंभीर जख्मी होने की घटना घटी है। हमले के बाद हमलाखोर घटना स्थल से भाग गए। जख्मीयों के शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है। आगे की जांच थानेदार जीवन राजगुरू, पीएसआय मोगरे के मार्गदर्शन में शुरू है। गोंडपिपरी तहसील के कुलथा रेती घाट के साथ कई रेती घाटों पर रात के समय जेसीपी और पोकलैंड मशीन की सहायता से अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर से स्टॉक तैयार करनक का प्रयास शुरू है।