मुल तहसील के जानाळा बफर क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 523 में बाघ ने हमला कर किसान को मौत के घाट उतारने की घटना घटी है। खेत पर गए किसान सुभाष कडपे उम्र 40 पर बाघ ने हमला करने से जगहपर ही मृत्यु होने की घटना सामने आयी है। सुबह खेत पर जाने के बाद रात होने पर भी घर वापस ना आने पर ढुंढने से शुक्रवार सुबह किसान का शव दिखाई दिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मुल पुलिस को दी। मुल पुलिस और वनविभाग के अधिकारी कर्मचारीयों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया है। आगे की जांच शुरू है।