चंद्रपुर शहर पुलिस की कारवाई में अस्पताल के डॉक्टर की कैबीन से स्टैंड घडी चुराने वाला पकडा गया है। साथ ही टॉकीज के बाहर से दुपहीया वाहन चोरी करने का भी सामने आया है। शहर पुलिस स्टेशन में जटपुरा गेट परिसर के डॉ. आल्लुरवार अस्पताल के चैंबर में स्टैंंड घडी चोरी होने की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दी गयी थी। सीसीटीवी की जांच करने पर चोर पाया गया था। साथ ही राजकला टॉकीज में फिल्म देखने आए सुरेश लष्कर की बाईक पार्किंग से चोरी होने की शिकायत शहर पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जांच और गुप्त जानकारी के आधार पर इकबाल पंढरपुरवाला 63 को गिरफ्तार किया है। इकबाल से स्टैंड घडी और चोरी हुई बाईक हस्तगत की गयी है। इस कारवाई में 36 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है। यह कारवाई शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजपुत के मार्गदर्शन में पुलिस दल ने की है।