५ हजार की रिश्वत लेते वन परिक्षेत्र अधिकारी को एंटी करप्शन विभाग ने गिरफ्तार किया है. गडचिरोली जिले के अहेरी तहसील के पेरमिली वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रमोद जेनेकर को गडचिरोली के एंटी करप्शन विभाग ने गिरफ्तार किया है. रास्ते के काम में पकडे गए ट्रैक्टर को छोड़ने और जुर्माना कम करने के लिए प्रमोद ने रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत एंटी करप्शन में करने पर मामले की जाँच कर जाल बिछाकर ५ जनवरी २०२४ को रंगे हाथो पकड़ा गया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रमोद जेनेकर के विरोध में उप पुलिस स्टेशन पेरमिली में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गयी है. यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक एंटी करप्शन राहुल माकनिकर , अप्पर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम के मार्दर्शन में पुलिस उप अधीक्षक गडचिरोली अनामिका मिर्जापुरे, पुलिस निरीक्षक श्रीधर भोसले ने की है.