चंद्रपूर जिले में मोटर साईकिल के चोरी की घटना पर नियंत्रण लगाने ज़िला पुलिस अधीक्षक परदेशी ने अपराध शाखा को सूचना दी थी। जिससे अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृृत्व में दल बनाकर जांच शुरू की गई। गुप्त सूचना के आधार पर दो लोग बिना नंबर और कागज की मोटर साईकिल कामगार चौक में बेचने की जानकारी मिली। पुलिस ने इसमें अक्षय वासुदेव भलवे, मंगेश संजय मडावी, रोहित विनोद लोन गाड़गे को हिरासत में लेकर ५ लाख का मुद्दे माल़ जप्त किया है। इस कार्यवाही में राजुरा, गडचंदुर बल्लारशाह, कुरखेड़ा, आष्ठी के १ और मुलचेरा के २ मोटर साईकिल चोरी के मामले सुलझे है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी, अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडा वार, पुलिस उप निरिक्षक विनोद भुरले, पोहवा संजय, नापोका संतोष येलपुलवार, पोआ नितिन रायपुरे, गोपाल , दिनेश ने की है।