बाघ के हमले में वृध्द की मौत

0
289

बाघो के हमलों में नागरिकों की मौत सतत बढ रही है। इसी सिलसीले में बल्लारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत कारवा जंगल में बाघ ने हमला कर 63 वर्षीय वृध्द को अपना शिकार बनाया है। रविवार को मध्यचांदा वन विभाग चंद्रपुर के बल्लारशाह वन परिक्षेत्र के नियत क्षेत्र कारवा 1 में वन खंड क्रमांक 492 में दोपहर दरम्यान बल्लारपुर के राजेंद्र प्रसाद वार्ड निवासी शामराव रामचंद्र तिळसुरवार की बाघ के हमले में मृत्यु हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी व दल ने घटना स्थल को भेट देकर पंचनामा किया है। पुलिस ने शव विच्छेदन के लिए अस्पताल भेजा है।इस मामले में मृतक के परिवार को वन विभाग व्दारा तत्काल 25 हजार की मदद दि गयी है। मामले में आगे की कारवाई मध्य चांदा वन विभाग चंद्रपुर उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डु, सहा वनसंरक्षक आदेश शेडंगे के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश भोवरे कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here