चंद्रपुर जिले में गौण खनिज में तस्करी का बडा कार्य हो रहा है। जिस पर नियंत्रण के लिए तगडी दांवेदारी कोरपना तहसील से सामने आयी है। इस कारवाई में कोरपना परिविक्षाधिन आयएएस तहसीलदार रंजित यादव ने 4 हायवा, 5 ट्रैक्टरों को तस्करी करते हुए पकडा है। जीआर इन्फ्रा कंपनी के 2 हायवा मुरूम तस्करी, 2 हायवा और 5 ट्रैक्टर रेती तस्करी कर रहे थे। जिस की धरपकड कर 4 हायवा वाहनों पर 1 करोड 62 हजार और 5 ट्रैक्टर को 5 लाख का जुर्माना लगाया है। इस कारवाई से कोरपना तहसील में गौण खनिज की चोरी और तस्करी पर नियंत्रण की आशा है।