रेती और मुरूम तस्करी में जप्त 7 वाहनों पर 1 करोड 67 लाख का जुर्माना

0
366

चंद्रपुर जिले में गौण खनिज में तस्करी का बडा कार्य हो रहा है। जिस पर नियंत्रण के लिए तगडी दांवेदारी कोरपना तहसील से सामने आयी है। इस कारवाई में कोरपना परिविक्षाधिन आयएएस तहसीलदार रंजित यादव ने 4 हायवा, 5 ट्रैक्टरों को तस्करी करते हुए पकडा है। जीआर इन्फ्रा कंपनी के 2 हायवा मुरूम तस्करी, 2 हायवा और 5 ट्रैक्टर रेती तस्करी कर रहे थे। जिस की धरपकड कर 4 हायवा वाहनों पर 1 करोड 62 हजार और 5 ट्रैक्टर को 5 लाख का जुर्माना लगाया है। इस कारवाई से कोरपना तहसील में गौण खनिज की चोरी और तस्करी पर नियंत्रण की आशा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here