चंद्रपुर जिले के वरोरा के बीएस इस्पात कंपनी के मैनेजींग डायरेक्टर भवानी प्रसाद मिश्रा और अकाउंटट सागर कासनगोट्टुवार पर नागपुर जिले के धनतोली पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है। अपराध क्रमांक 14/24 में कलम 420, 406 और 34 तहत 14 जन वरी 2024 को मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में राजेश कुमार गयासिंग रा. नागपुर ने शिकायत की थी। जिस में 18 सितंबर 2023 को पैसे दौगुणे करने का लालच दिखाकर भवानीप्रसाद मिश्र और अकाउंटट सागर कासनगोट्टुवार ने 1 करोड 34 लाख 35 हजार लेकर 47 लाख वापस कर 87 लाख 35 हजार वापस ना करने से पुलिस शिकायत की गयी है। साथ ही फिर्यादी राजेश सिंग के मित्र के भी 1 करोड 8 लाख ना देने से कुल 1 करोड 95 लाख 35 हजार की जालसाझी की शिकायत पर धनतोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपीयों की जांच शुरू करने की जानकारी है। वही इसी बीएस इस्पात की मार्की मांगली खदान में जून 2023 दरम्यान 16 करोड के 38 हजार एमटी कोयला चोरी का मामला राज्य विधानसभा में भी गुंज चुका है।