बाघों में लड़ाई की घटना में गत वर्ष एक बाघ की मौत की घटना सामने आकर संख्या बढ़ रही है। नए वर्ष में बाघों की लड़ाई घटना में एक बाघ की मौत १५ जनवरी को ताडोबा में हुई है। जानकारी अनुसार ताडोबा अंधारी प्रकल्प में चंद्रपूर बफर क्षेत्र के बोर्डा के टी ५१ में नर बाघ मृत अवस्था में मिला है। वन कर्मचारी गस्त में होने दरम्यान बाघ मृत अवस्था में मिला है। बाघ के सभी अंग सही मिले है। घटना की जानकारी मिलते ही वन आला अधिकारियों ने घटना स्थल को भेट देकर जांच करने पर बाघ के चेहरे पर लड़ाई के निशान पाए गए हैं। इस समय सहायक वन रक्षक संकेत, पी सिसी एफ प्रतिनिधि मुकेश उपस्थित थे।