चंद्रपूर शहर में युवा सेना शहर अध्यक्ष की मौत से तनाव की स्थिति बनी हुई है । शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के शिवा मिलिंद वझरकर की गुरुवार रात ९ बजे धारदार हथियार से हत्या की गई है। तुकुम के अग्रवाल कोचिंग क्लास के पास यह हत्या हुईं हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस ने घटनास्थल को भेट दी। शिवा की हत्या में ७ से ८ के विरोध में मामला दर्ज किया है। इस मामले में जानकारी अनुसार काशीकर, पठान को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही हैं।