ताडोबा की जंगल सफारी की बुकिंग में जालसाजी का मामला सामने आया है। जिसमें २७ जनवरी २०२४ को मनीष बावस्कर रा. औरंगाबाद ने दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में खुद आकर शिकायत की है। इस में परिवार के साथ ताडोबा सफारी की लिए केयूज कडूकर को फोन से १८ लोगों की ऑनलाइन बुकिंग की थी। जिसके लिए २५ मार्च २०२३ को बुकिंग के लिए २५,५०० , २७ मार्च २०२३ को ३००००, १४ अप्रैल को १०,४०० ऐसे कुल ३८,९०० फोन पे से दिए थे। साथ ही १८ नवंबर को ५००० भेजकर २७ जनवरी की बुकिंग कन्फर्म की। लेकिन २७ जनवरी को मोहर्ली गेट पर बुकिंग टिकट जाली होने का वन अधिकारी ने बताया। साथ ही केयुज ने राकेश कुमार वाजपाई रा. मुंबई से ६ जनवरी २०२४ को ४ ऑनलाइन बुकिंग के लिए २२,५०० लेने की शिकायत मिलने से कुल ६६,४०० की जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में अपराध क्र. २६/२०२४ में कलम ४२० तहत मामला दर्ज किया गया है।इस मामले में पुलिस ने केयूज़ दत्ता कडूकर रा. चंद्रपूर को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दुर्गापुर पुलिस कर रही हैं।