चंद्रपुर जिले के मूल तहसील के सुशी दाबगांव में १२ वर्षीय विद्यार्थिनी की मौत का मामला सामने आया है. यह विद्यार्थिनी जिजामाता प्राथमिक निवासी आश्रमशाला की कक्षा ७ वी में पढ़ रही थी. मिताली केशव कोंडागुर्ले मृतक का नाम है. जानकारी नुसार मिताली गडचिरोली जिले के मरपल्ली गांव की निवासी है. गत कुछ दिन से मिताली की तबियत ख़राब थी जिसकी जानकारी शाला प्रबंधन ने पालको को नहीं दी थी.३१ जनवरी को शाला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिताली ने सहभाग लेने के कारण मिताली सोमवार को प्रैक्टिस कर रही थी. तभी अचानक मिताली चक्कर आकर गिर गयी. शाला कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार केंद्र में मिताली को दिखाने के बाद मूल उपजिला अस्पताल में लाया गया लेकिन उपजिला अस्पताल ने चंद्रपुर रेफर करने पर चंद्रपुर पहुंचने के पहले मिताली की मौत हो गयी. जिसके बाद पालको को मिताली की मौत की खबर दी गयी. इस मामले में आश्रम शाला प्रबंधन ने समय पर मिताली की सुध ना लेने की संभावना उभर रही है. यह आश्रम शाला बड़े नेता की होकर मामले में शिवसेना ठाकरे गट के जिला अध्यक्ष संदीप गिर्हे ने आश्रम शाला की लापरवाही का आरोप लगा कर मान्यता रद्द करने की मांग की है.