ग्रैंड फार्च्यून इंफ़्रा डेवलपर्स कंपनी पर जालसाजी का मामला दर्ज

0
212

ग्रैंड फार्च्यून इंफ़्रा डेवेलपर्स कंपनी द्वारा अलग अलग स्कीम में नागरिको से पैसे लेकर पैसे वापस नहीं कर रही है. जिसमे रेवनात आनंदराव एकरे 46 रा. गड़चांदुर ने रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. इस शिकायत के आधार पर अपराध क्र. 117/2022 में कलम 420, 465,,468,406,34 सह कलम 3,4,में ग्रैंड फार्च्यून इंफ़्रा डेवलपर्स कंपनी पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में आरोपी टेकुला रेड्डी, भालचंद्र वडस्कर , अंजना बेलम , मोतीलाल सरकार, अमोल महाजन ने ग्रैंड फार्च्यून इंफ़्रा डेवलपर्स कंपनी में लागतदारो से 2 करोड़ 36 लाख 60 हजार की जालसाजी की है. मामले की जाँच आर्थिक अपराध शाखा चंद्रपुर कर रही है. ग्रैंड फार्च्यून इंफ़्रा डेवलपर्स कंपनी मेेेंं पैसे लगाने वालोे की रकम वापस ना मिलने वालो ने रक्कम दस्तावेज की रसीद, आधार कार्ड , पैन कार्ड और जिस बैंक खाते में पैसे चाहिए उस बैंक का पास बुक, ग्रैंड फार्च्यून इंफ़्रा डेवलपर्स कंपनी स्कीम में जमा किये पैसे का स्टेटमेंट इत्यादि जानकारी के साथ परिशिष्ट 1 में फार्म भरकर आर्थीक अपराध शाखा चंद्रपुर पुलिस स्टेशन दुर्गापुर परिसर कार्यालय, पुलिस अधिक्षक कार्यालय चंद्रपुर में तत्काल जमा कराने का आवाहन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here