चंद्रपुर जिले के राजुरा शहर में दिनदहाडे 2.50 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। जिस में राजुरा शहर के बाजार में पंचायत समिती के पुर्व सभापती के कांग्रेस नेता संतोष चन्ने के मोपेड की डीक्की से 2.50 लाख की चोरी हुई है। सोमवार सुबह 11.30 के दरम्यान हाजीगुलाम हुसेन के शबाब स्टिल हार्डवेअर दुकान में संतोष चन्ने मोपेड से आए थे। मोपेड की डीक्की में से नोटो का एक बंडल निकालकर दुकान में गए। इसी दरम्यान एक युवक ने मोपेड के पास आकर डीक्की खोल कर 2.50 लाख की चोरी की है। यह घटना सीसीटीवी में कैद होकर संतोष चन्ने ने डीक्की खोलने पर पैसे ना दिखाई देने से मामले की शिकायत राजुरा पुलिस स्टेशन में की है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर युवक व्दारा पैसे निकालने का पता चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू कर दी है।