खदान की ब्लास्टिंग से घर पर बरसे पत्थर

0
257

वेकोलि की खदानों में ब्लास्टिंग से सटे घरो में पत्थर बरसने की दर्जनों घटनाए सामने आ चुकी है. जिससे सबक ना लेकर चंद्रपुर वेकोलि की लालपेठ ओ.सी. एम् खदान में ब्लास्टिंग के बाद सटे घरो पर पत्थर बरसने की घटना सामने आयी है. सोमवार ५ फरवरी को दोपहर दरम्यान अचानक घर पर पत्थर गिरने से नागरिको में भय का वातावरण है. लालपेठ प्रभाग क्रमांक ४ की बस्ती में पत्थर बरसे है. इस घटना के बाद घबराकर नागरिक घर से निकलकर कोयला परिवहन करने वाले वाहनों को रोकने लगे. लेकिन वेकोलि के किसी भी अधिकारी ने घटना स्थल को भेट तक नहीं दी है. जिससे नागरिको में असंतोष होकर ब्लास्टिंग में नियम पालन ना होने और पत्थर घर पर फिर बरसने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. ऐसे में नागरिक सुरक्षा नियम नुसार वेकोलि ने कार्य करने की मांग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here