हिंद महामिनरल और एसीबी इंडिया की बैंक गैरंटी जप्त

0
237

महाजैनकों के वॉशरी ठेके में हिंद महामिनरल एलएलपी और एसीबी इंडिया लि. 80 प्रश कोयला धुलाई का कार्य कर रहे है। लेकीन प्रदुषण के मापदंडो पर नियम नुसार कार्य ना करने से महाराष्ट्र राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल के उपप्रादेशीक कार्यालय चंद्रपुर ने बैंक गैरंटी जप्त की है। प्रदुषण के कार्यो पर एमपीसीबी ने हिंद महामिनरल की पिंपलगांव वॉशरी को 11 नवंबर 2023 को शोकास नोटीस दिया था। जिस पर 28 दिसंबर 2023 को महामिनरल का जवाब आने पर समाधान कार्य ना होने से 5 लाख की बैंक गैरंटी जप्त करने का बोर्ड ने निर्णय जारी करने और इस की सुचना महामिनरल को 15 फरवरी 2024 को दि गयी है। वही एसीबी इंडिया लि. की कार्तीके कोल वॉशरी वणी को 6 जन वरी 2023 को शोकास नोटीस जारी होकर 17 अक्टूबर 2023 को कार्तीके कोल वॉशरी का जवाब आने पर 2.50 लाख की बैंक गैरंटी जप्त होने की सुचना कार्तीके कोल वॉशरी को 13 फरवरी 2024 को जारी की गयी है। वही 4 मार्च 2014 से नियमावली की 5 लाख गारंटी में से केवल 2.50 की ही गैरंटी जमा की गयी है। जिस से 2.50 की बैंक गैरंटी 15 दिन में उपप्रादेशीक कार्यालय एमपीसीबी में जमा करने के निर्देश रिजनल ऑफीसर तानाजी यादव ने जारी किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here