महावितरण लाईनमन की आत्महत्या

0
601

चंद्रपुर महावितरण में लाईनमन रूप में कार्यरत अक्षय बाबा चौधरी 32 रा. तुकुम ने आत्महत्या करने की घटना 5 मार्च को सामने आयी। अक्षय चौधरी चंद्रपुर पतसंस्था में परिवार आधार योजना का सभासद भी था। 4 मार्च को जागतिक लाईनमन दिन और सुरक्षा दिन की रैली में सम्मीलीत भी हुआ था। अक्षय अपनी पत्नी के साथ तुकुम डीसी में रहता था। घटना जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस स्टेशन अधिकारीयों ने भेट देकर पंचनामा किया है। अक्षय चौधरी की आत्महत्या का कारण अब तक पता नही चल पाया है। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here